आज इस Blog में हम बात करेंगे की अगर आप 12th PCM ( Physics , Chemistry , Mathematics ) से कर रहे हैं तो 12th के बाद क्या क्या Opportunities आपके होगी और कौन सा course कर के आप अच्छा Career बना सकते हैं !
India में ये students के लिए तय करना बहुत मुश्किल होता है की वो किस क्षेत्र में अपना Career बनाए !
क्यूँ की यहाँ पर सब लोग अलग अलग सलाह देते हैं , तो ये तय करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि किस field में काम कर के हम अच्छा Career बना सकते हैं !
मुझे लगता है अगर आपको ये तय करना है कि आपको किस field में जाना चाहिए तो इसके लिए जो सबसे जरूरी बात है वो ये है कि आपको पहले ये पता है हों कि आपके पास क्या क्या opportunities है , maximum लोगों को ये ही नहीं पता है कि किसी particular subjects से 12th करने के बाद वो क्या क्या और कैसे कर सकते हैं !
तो आज के इस ब्लॉग में मैं ये बताऊँगा को PCM से 12th करने के बाद क्या क्या opportunities हैं आपके पास बाकी stream जैसे PCB , PCMB , Arts या Commerce का किसी और ब्लॉग में बात करेंगे ! फिलहाल इस ब्लॉग में मैं PCM के बारे में बताऊँगा !
जब आपको सभी opportunities के बारे में पता होता है तो ये तय करना शायद थोड़ा आसान हो जाएगा कि आपको किस क्षेत्र में अपना Career बनना चाहिए !
तो मैं जो भी opportunities हैं उसके बारे में एक एक कर के detail में बताता हूँ !

1 . B.Tech ( Bachelor of Technology )
B.Tech करने के बाद आप Engineer बनते हैं , जिसकी बहुत ही अलग अलग stream हैं जिसमें हम B.Tech degree ले सकते हैं , जैसे Mechanical , Chemical , Computer science , Electronics , Electrical , Biotechnology , Civil , Metallurgy etc .
आज कल लोगों के मन में B.Tech को लेकर Position और Negative दोनों तरह के perception हैं ! एक तरफ जहाँ B.Tech degree लेने के बाद लाखों बच्चे किसी multi National Company में Job करते हैं तो वही आपको बहुत से इस तरह के लोग भी मिल जायेंगे जो B.Tech करने के बाद बेरोजगार हैं और किसी छोटी मोटी Job के तलाश में हैं !
तो ये देख के सवाल ये उठता है कि B.Tech करे या ना करे ?
और करे तो किस college से करें ताकि अच्छी Job या कुछ Start up कर पाए !
तो दोस्तों हमारे देश में हर साल लाखों
बच्चे B.Tech की degree लेते हैं , और हजारों ऐसे college हैं जो B.Tech degree Offer करते हैं जिसमें से कुछ Government College हैं जबकि ज़्यादातर Private college हैं !
अगर आप PCM से 12th कर रहे हैं और Engineering Field में अपना Career बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोशिश करनी चाहिए की आपका किसी Government Engineering College में Admission हो जाए !
Government Engineering College में Admission पाने के लिए आपको Competitive Exams देंगे होंगे , जिसमें सबसे ज्यादा Popular है IIT JEE .
IIT JEE के अंतर्गत 2 exam आते हैं , JEE Mains और JEE Advance .
JEE Mains के exam में अच्छा Score कर के हम बहुत से Government College जैसे NIT , IIIT , GFTI और बहुत से state government के college में Admission ले सकते हैं !
और JEE Advance का exam में अच्छा score कर के हम IIT College में Admission ले सकते हैं !
इस समय IIT , NIT college की बहुत ही ज़्यादा brand value है ! IIT JEE के exam में हर साल 10 लाख से ज़्यादा बच्चे भाग लेते हैं जबकि केवल 16000 बच्चों को की IIT और 20000 को NIT में सीट मिल पाती है !
IIT JEE देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है जिसके लिए हर साल लाखों बच्चे बड़ी बड़ी coaching में लाखों रुपये दे कर तैरती करते हैं !
तो अगर आप Engineering करना चाहते हैं तो आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप IIT JEE का exam clear करे और किसी IIT , NIT , IIIT में Admission ले !
IIT , NIT , IIIT या और किसी अच्छे Government college से B.Tech करने में private College की अपेक्षा हम पैसा लगता है और अगर आप थोड़ा बहुत समझदारी से काम करेंगे तो B.Tech degree complete करते करते आपके हाथ में अच्छी Job रहेगी !
Generally IIT college का average package 12 lakh , NIT का average package 10 lakh और IIIT एवं और Government college का average package 6 -8 lakh के आस पास है ! इन College में पढ़ने वाले बहुत से बच्चों को 50 lakh – 1 Cr तक के भी Job offer मिलते हैं !
तो आपको पूरा कोशिश करना चाहिए कि आप अच्छे Engineering College से B.Tech की degree ले ,
देखिए अब सभी बच्चों का तो Government college में Admission हो नहीं सकता तो अगर आपको Government college नहीं मिल रहा है तो इसमें आपको कोई बहुत ज़्यादा चिंता करने की बात नहीं है , Private College से भी Engineering कर के life में आप बहुत अच्छा कर सकते है ! किसी Private College में पढ़ कर के भी अगर आप अच्छे से skills सीखते हैं तो आपको अच्छी Job मिल जाएगी !
इसके अलावा आप M.Tech कर के higher studies में भी जा सकते हैं !
आधुनिक युग Technology का युग है , तो इस समय में B.Tech कर के आप technology और चीजों को दूसरे लोगों के respect में ज़्यादा अच्छे से समझ सकेंगे !
B.Tech में आपको बहुत सारे exam , interview , project , etc देने होंगे जिस से की आप अपने soft skills को बड़ा सकते हो किसकी वजह से आपको दूसरे exam में भी बहुत मदद मिलेगी !
2. B.E ( Bachelor of Engineering )
PCM से 12th करने के बाद B.E करना भी एक अच्छा decision होना !B.E और B.Tech दोनों एक तरह की ही degree , जहाँ B.Tech में Technology और Applications , Innovative और practical Knowledge पर ज़्यादा Focus किया जाता है तो वही B.E में Theorical Knowledge पर ज़्यादा Focus किया जाता है !
B.E करने के बाद भी आपके पास बहुत सारी Opportunities रहती हैं , आप अपने Interest के हिसाब से अलग अलग Branch से B.E कर सकते हैं ! और इसके बाद अलग अलग Job profile पर काम कर सकते हैं !
बहुत सारी private और Government college B.E course offer करते हैं जिसके लिए आपको National या State Level exam देना होगा ! इसके अलावा बहुत से ऐसे college हैं जो Direct Admission भी लेते हैं !
3. B. Arch. ( Bachelor of Architecture )
PCM से 12th करने के बाद , B. Arch. करना एक बहुत ही अच्छा Career Options में से एक है !
B. Arch एक 5 साल का course है जिसमें हम Building का model design , Construction का blue print और Construction से related बहुत सी चीजें सीखते हैं !
B. Arch. के बहुत सी strem है जैसे की Humanities , Engineering , Esthetics . इसमें हम theory सीखने के साथ साथ Project और practical Training भी करते हैं ! तो अगर आपको Building design और Construction में interest है तो B. Arch . आपके लिए बहुत Accha Career option होगा !
अब हम बात करते हैं की ये Course के लिए eligibility क्या है और आप ये course कहा से कर सकते हो ,
तो अगर आप Class 12th PCM से करते हैं और आपका 12th में 50 percent से ज़्यादा है तो आप B.Arch के लिए होने वाले Entrance exams के लिए eligible होंगे !
India में B.Arch करने लिये बहुत से National और State Level exams होते हैं , जैसे The National Aptitude Test in Architecture ( NATA ) , Architecture Aptitude Test ( AAT ) , Ts B.Arch exam , TNEA . आप JEE Mains के exam से भी B.Arch के लिए Admission ले सकते हैं !
इन exams को पास कर के आप बहुत से College में B.Arch. के लिए Admission ले सकते हैं !
बहुत से Private college direct , B.Arch. के लिए Admission देते हैं , लेकिन किसी अच्छे Government college से B.Arch की degree लेना ज़्यादा Valuable होगा !
India में बहुत से अच्छे College जैसे IIT Roorkee , School of planning and Architecture Delhi , Sir JJ college of Architecture Mumbai , School of planning and Architecture Bhopal , CEPT Ahmedabad etc , आपको B.Arch course offer करती है ! इन College में बहुत से national level के exam को पास कर के आप Admission ले सकते हैं !
इस field में केवल degree लेकर आप कुछ खास नहीं कर सकते हैं , इस field में सफल होने के लिए आपकी thinking और डिजाइनिंग skills बहुत अच्छी होनी चाहिए साथ ही साथ आपका Physics और geometry में भी काफी अच्छी Understanding होनी चाहिए !
इस field में काम करने के लिए आपको बहुत सारे Advance designing tools पर काम करना सीखना होगा !
अगर आपकी skills , Knowledge और communication अच्छी है तो आप B.Arch की degree complete करने के बाद किसी भी Government और Private departments जैसे Public work department , Archeological department , Department of railway जैसे बहुत सारे field में काम कर सकते हैं !
B.Arch complete करने के बाद अगर आप skilled हो तो बहुत आराम से शुरुवात में साल का औसतन 8 से 10 लाख कमा सकते हैं !
4 . B.Sc ( Bachelor of Science )
PCM se 12th करने के बाद maximum Students B.sc करते हैं !
अगर आप को किसी particular subject जैसे Mathematics , Physics , Chemistry etc में Interest है तो आप इस subject से आगे की study B.Sc के through पूरी कर सकते हैं !
B.sc में Admission लेने के लिए आपको 10+2 कम से कम 45% marks से पास करना होगा ! B.sc में हम किसी particular subject के बारे मे Theorical Knowledge लेते हैं !
बहुत से Government और Private college हैं जो B.sc course offer करते हैं ! बहुत से College में B.sc में Admission लेने के लिए हमें entrance exam देना होगा जब कि बहुत से College direct admission लेते हैं !
B.sc के बाद आप आगे की Education जैसे M.Sc , MCA , MBA etc कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी Graduation level के बाद होने exam में apply कर के Job ले सकते हैं !
केवल B.sc कर के आप Private Teacher , Lab Technician , Technical writer जैसी बहुत सी Job कर सकते हैं !
5 . BCA ( Bachelor of computer application )
BCA एक 3 साल का Profesional degree course है , जो कि UG course में आता है !
BCA में basically हमें Computer के बारे में , Software के बारे में , Computer language के बारे में सिखाया जाता है !
अगर आपने PCM से 12th किया है और आपका minimum 50% marks है तो आप BCA में Admission ले सकते हैं , BCA में Admission लेने के लिए 12th में English होना Compulsory है , बाकी आप किसी भी stream से हों आप BCA Course कर सकते हैं !
बहुत से Government और Private college हैं जो BCA Course offer करते हैं , बहुत से College में Admissions Marit wise और बहुत से College Entrance Exam के हिसाब से Admission लेते हैं !
BCA की degree complete करने के बाद आप बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियाँ जैसे TCS , Wipro , Infosys , Accenture etc में बहुत सी Job profile जैसे Software developer , Technical Analyst , Programmer etc पर काम कर सकते हैं !
BCA complete करने के बाद अगर आप में skill है तो आप शुरूवात में औसतन साल का 3 se 6 लाख तक कमा सकते हैं जो कि Knowledge और experience के साथ साथ बढ़ जाता हैं !
इसके अलावा अगर आप इसी field में आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप MCA कर सकते हैं , तो अगर आपका Computer में interest है तो 12th के बाद इस field में आना एक Accha Career option हो सकता है !
6 . BBA ( Bachelors of Business Administration )
PCM से 12th करने के बाद ये जरूरी नहीं हैं कि आप Science या Technology के field में ही career बनाए ! 12th के बाद आप दूसरे field में भी आ सकते है !
BBA एक 3 साल का course है , जो UG course के under आता है !
BBA में हम Business , Marketing , entrepreneurship , human resources etc के बारे में सीखते हैं !
BBA course करने के लिए हमें 12th किसी भी stream में 45% से ज्यादा marks से पास करना होगा !
बहुत सारे private और Government college BBA Course offer करते हैं , इन College में Admissions लेने के लिए entrance exam देना होगा या बहुत से College Marit based या Direct Admission भी लेते हैं !
अगर आप ने अच्छी University या College से BBA की degree ली है और आप अच्छे से skill सीखते हैं और आपके पास Knowledge है तो आप इस field में काफी अच्छा कर सकते हैं !
BBA complete करने के बाद बाद MBA कर सकते हैं या BBA के बाद आप Job भी कर सकते हैं !
BBA करनें के बाद किसी compnay में Job लेंगे पर average Salary 3-4 लाख/ साल की होती है !
7 . B.com ( Bachelor of Commerce )
12th के बाद B.com course बच्चों के बीच बहुत ही popular है !
Generally 12th में commerce stream से पढ़ने वाले बच्चे इस field में ज़्यादा जाते हैं , लेकिन अगर आप ने 12th PCM से पढ़ा है तो भी आप B.com कर सकते हैं और इस field में career बना सकते हैं !
B.com एक 3 साल का UG course है , इस course में Admission लेने के लिए आपको 12th कम से कम 45% से पास होना चाहिए बहुत से College में Admission के लिए ये category नहीं हैं बस आप 12th पास हैं तो आप Admission ले सकते हैं !
B.com में basically हम Financial , Accounting, Business Laws , Taxation , Economics etc के बारे में सीखते हैं !
B.com के लिए बहुत से Government या private College में हम entrance exam या Direct admission ले सकते हैं !
B.com करने के बाद हम higher study के लिए जा सकते हैं या इसके अलावा बहुत सी private या government sector में Job कर सकते हैं !
8 . B.A ( Bachelor of Arts )
B.A , 12th के बाद किया जाने वाले सबसे ज़्यादा Course में से एक है ,
ये एक 3 साल का UG course है ! ये एक professional course में नहीं आता है , लेकिन अगर आपको Government Jobs की preparation करती है तो B.A एक बहुत ही अच्छा course है , क्यूंकि BA के Syllabus को अच्छे से पढ़ के आप बहुत से Government exams के syllabus को cover कर सकते हैं !
इसके अलावा आप B.A के बाद higher studies के लिए जा सकते है !
केवल B.A की degree के साथ आप Private Teacher , Content writer , Assistant Jobs etc कर सकते हैं !
बहुत से अच्छे Government और Private college और university B.A course offer करती हैं , जिसमें से कुछ entrance exam जब कि कुछ direct admission लेती हैं !
9 . BJMC ( Bachelor of Journalism and Mass Communication )
BJMC एक UG course है जो कि 3 साल का होता है , इस course को आप 12th पास करने के बाद कर सकते हैं !
ये एक professional course है , अगर आपके अंदर confidence है , अगर आपको अच्छा बोलना आता है तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Career Option हो सकता है !
BJMC course बहुत से Government और Private college offer करते हैं !
ये course complete करने के बाद आप किसी भी News agency में काम कर सकते हैं !
10 . BHM ( Bachelor of hotel management )
BHM course एक 3 साल का UG course है , ये एक professional और easy course है !
इस course में 6 semester होते है जिसमें management के बारे में सिखाया जाता है !
12th किसी भी stream से पास कर के आप इस course के लिए Admission ले सकते हैं !
इस course में Admission entrance exam , marit based यह direct होता है !
इस course को complete कर के आप बहुत से बड़े बड़े होटल , hospital या किसी कंपनी में काम कर सकते हैं !
І truly love your site.. Ⲣleasant colors & theme.
Did ʏou create this site yourself? Please reply back as I’m attempting to
create my own webѕite and want to learn where you got tһis from oг
what the theme is called. Cheers!
A motіvating discussion is worth comment. I thіnk that
you need to write more on this topic, it might not be a taboo matter but
typically foⅼкs don’t talk about these issuеs. To the
next! Kind regards!!
Ηeya i’m for the first time here. Ι came across this board and I find It truly usefսl & it helped me out a l᧐t.
I’m hoping to present something again and help others lіke you aided me.