JEE Mains के लिए Physics की best Books

Hello दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ , आप सभी की IIT JEE की preparation अच्छी चल रही होगी ! तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि   JEE mains के लिए Physics की best books कौन-कौन सी है  , जिसको पढ़ के हम Physics की understanding को बढ़ा सकते हैं और JEE mains के exam में अच्छा score कर सकते हैं  !

JEE mains के लिए Physics की best books बताने से पहले मैं थोड़ा सा आपको बताना चाहूँगा की JEE Mains exam क्या होता है , आप सब जानते ही होंगे की हर साल India में लाखों Students Engineering ( B.tech ) करते हैंऔर हज़ारों College हैं जो ये course offer करते हैं , लेकिन इसमें से कुछ ही college हैं जो बहुत अच्छे  हैं  ! Engineering के लिए Indian के जो Top college हैं – वो है IIT , NIT , IIIT , GFTI और State Government के College . इन College में Admissions पाने के लिए हमे IIT JEE का exam देना होता है  , और भी कई Exam हैं जिसको पास कर के हम अच्छे Engineering College में Admission ले सकते हैं  ! लेकिन IIT , NIT , IIIT से Btech करने के लिए हमे IIT का exam jee देना होता है ! 

IIT JEE के under 2 exam होते हैं  , JEE Mains और JEE Advance . JEE mains में हम Accha score  कर के हम NIT , IIIT , GFTI और बहुत से Government college में Admission ले सकते हैं , लेकिन IIT से BTech करने के लिए हमे JEE Advance में अच्छा Score करना होगा  !JEE advance exam में Questions का level JEE mains के Level से अच्छा होता है  ! तो आज इस post में हम discuss करेंगे की JEE mains exam के लिए हमे कौन सी books पढ़नी चाहिए  !

वैसे तो market में JEE Mains के लिए हजारों books Available हैं और हर एक book अपने आप में कुछ न कुछ output रखता है , लेकिन IIT JEE की Preparation के समय हमारे पास इतना समय नहीं होता की हम कई किताबें पढ़ पाए ! क्यूँ की Physics के अलावा भी तो हमे कई subject पढ़ना होता हैं ! तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप कौन कौन सी book पढ़ के JEE Mains में अच्छा Score कर सकते हैं  ! साथ ही साथ मैं जिस book के बारे में बताऊँगा उसमें य़ह भी बताऊँगा की इस book को पढ़ के हम क्या क्या लाभ ले सकते हैं  !

1. NCERT Physics ( Class 11 & 12 ) 

मैं सबसे पहले और सबसे ऊपर NCERT को रखना चाहूँगा ! NCERT को मैं इस लिए भी सबसे ऊपर रख रहा हूँ क्योंकि इस book को पढ़ के और इसमें दिए concept और Numerical Problem को Solve कर के हम अपनी Physics की Basic Understanding को काफी अच्छा कर सकते हैं  ! साथ ही साथ अगर आप Class 11th या 12th में हैं तो ये book आपको आपके Board exam में भी बहुत मदद करने वाली है ! 


वैसे अगर आप पहली बार NCERT पढेंगे तो इसके language को समझ पाना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है क्योंकि NCERT में बड़ी बड़ी चीजों को बहुत कम line में explain किया गया है जिसकी वजह से इसको समझने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है ! लेकिन अगर आप अपनी school या Coaching से Concept सीख के आते हैं और उसके बाद NCERT पढ़ते हैं या इसके Question Solve करते हैं तो ये आपको बहुत मजेदार book लगेगी ! 
अगर आप JEE Mains के exam पर focus कर रहे हैं और आप class 12th पास हैं तो मैं आपको Physics में NCERT पढ़ने के लिए नहीं कहूँगा क्यूँ की अगर आप 12th पास हैं तो आपको Physics की basic Understanding तो होगी ही , तो आप NCERT ना पढ़के इसके जगह दूसरी किताबें पढ़ सकते हैं जिनके बारे में मैंने नीचे बताया हैं ! 


हाँ ये बिल्कुल सही बात है की बस NCERT पढ़ना , JEE Mains में Physics के लिए Sufficient नहीं है ! लेकिन इससे आपकी काफी अच्छी Understanding होगी Physics की और आपके basic concept बहुत अच्छे से clear हो जाएंगे ! और आपके board exams के लिए भी बहुत helpfull है ये  ! इसलिए अगर आप Class 11th या 12th में हैं तो Physics की NCERT जरूर पढ़े !

2. Concept of Physics ( HC Verma )

अगर आप IIT JEE या NEET की preparation कर रहे है तो आपने इस book  के बारे मे जरूर सुना होगा ! ये बहुत ही popular book है जिसे IIT Kanpur के भूतपूर्व Physics के HOD Prof. HC Verma ne लिखा है ! हाल ही में उन्हें padam shri से भी नवाजा गया है ! इस book की खास बात य़ह है कि इस book की exercise को बिल्कुल basic से लेकर अच्छे level तक का बनाया गया है , ये book नए students का Physics में Concept Building के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाती है ! 

इस book में market में available और books की तरह बहुत सारे एक ही तरह के unnecessary Questions नहीं भर दिए गए हैं ! इस book के exercise को Solve कर के हम limited questions Solve कर के बहुत सारे Concepts को सीख सकते हैं!

 हाँ ये बात बिल्कुल सही है की ये book IIT JEE या NEET oriented नहीं है , ना ही इस book को Solve कर के आप Physics के सभी Concept सीख सकते हैं ! हाँ लेकिन ये book maximum Concepts को cover करती है ! तो अगर आप अपने Class के notes को अच्छे से follow करते हैं और इस book के exercise को अच्छे से Solve करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी Physics की understanding काफी अच्छी हो जाएगी और आप काफी अच्छा score कर पाएंगे exam में  ! 


Theory पढने के लिए मैं इस book को suggest नहीं करूंगा क्योंकि इस books की Theory थोड़ी सी complicated है , So अगर आपका Physics में understanding acchi नहीं है और आप पहली बार किसी topic की Theory इस book से पढ़ेंगे तो आपको समझने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है  ! तो बेहतर यही होगा की आप Theory अपने School या Coaching की class से सीखें और questions की practice यहाँ से करे !

3. Understanding Physics – DC pandey

DC pandey sir की physics की ये book IIT JEE के लिए popular किताबों में से एक हैं ! ये book 5 part में market में available है ! हर एक part एक particular Topic को कवर करती है ! इस book की खास बात ये है की ये book पूरी तरह से IIT JEE के syllabus के according लिखी गयी है !इस book में अच्छी exercise के साथ साथ बहुत ही अच्छे solved Examples भी है ! जो कि एक नए student के लिए बहुत जरूरी होता है की वो कोई concept सीखे और फिर उस concept पर based question solve करे ! 


इस book में theory part भी काफी अच्छे से cover किया गया है और simple language में लिखा गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं  ! 
तो अगर आप IIT JEE ( Specially JEE Mains ) पर focus कर रहे हैं , और आप इस book के सभी parts को अच्छे से solve कर लें हैं तो निश्चित रूप से आप JEE Mains या किसी भी (10+2) level के exam में physics  में बहुत अच्छा कर पाएंगे ! ये book अपने आप मे ही आपको एक complete knowledge देता है , तो अगर आप NCERT , Concept of physics ना पढ़ के केवल इस book को ही अच्छे से solve कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आप बहुत अच्छे level की physics सीख जाएंगे !

4. Physics – B.M Sharma ( Cengage Learning )

B.M Sharma sir की book जिसको Cengage publication ने published किया है ! Market में ये book Cengage के नाम से popular है ! इस  book ने बहुत ही कम time में IIT JEE के लिए best books की list में अपना नाम दर्ज कराया है ! 


ये book में 5 part में available हैं , जिसमें physics के अलग अलग topic को cover किया गया है ! 
अगर कोई मुझसे यह पूछे की कोई एक book बताओ जिसको अच्छे से पढ़ने के बाद और कुछ पढ़ने की जरूरत ना पड़े physics me IIT JEE के लिए तो मैं आपको Cengage Learning की books पढ़ने को कहूँगा  ! ये book पूरी तरह से IIT JEE के लिए ही oriented है ! इस book का theory part और exercise का part दोनों ही बहुत अच्छे हैं  ! जैसे कि आपको पता है कि हम यहां JEE Mains के लिए best book की बात कर रहे हैं ! मैं इस book को इस list में 4th place पर इस लिए रख रहा हूँ क्योंकि ये book JEE Mains level की नहीं है ! इस book की exercise और solved Examples का standard बहुत ही अच्छा है !और इस book पर mention भी है कि ये book JEE Advance के लिए है  !

इस book की exercise में बहुत ज़्यादा questions दिए गए हैं , तो normally एक student के लिए इसकी पूरी theory , solved Examples और exercise करना सम्भव नहीं है ! हो सकता है आप इस book के exercise solve करते समय एक chapter में ही उलझे रह जाए  ! तो अगर आप बस JEE mains के लिए Physics पढ़ना चाह रहे हैं तो इस book को पूरा पढ़ने की कोई जरूरत नहीं हैं , हाँ आप इस book के solved Examples या कुछ exercise के questions try करना चाहें तो जरूर कर सकते हैं ! ये book JEE Advance oriented ज़्यादा है !

5. Previous year question book ( Disha Publication ) 

किसी भी exam को पास करने के लिए ये बहुत ज़्यादा जरूरी होता है कि आप उस exam में आए हुए पिछले सालों के question paper solve करें !
पिछले years में आए हुए question को Solve करने पर आपको पता लगता है की exam में किस तरह के question पूछे जा रहे हैं , और आपको ये भी पता लगता है कि आपकी तैयारी कैसी है !

Previous years question की book लेने के लिए मैं Disha Publication की book लेने को बोलूंगा क्यू की इस book में Questions को बहुत ही systematic तरीके से दिया गया है और उसका solution भी दिया गया है !
ये book ” 44 years IIT JEE previous years – Disha Publication ” के नाम से market में popular हैं ! इस books me chapter wise previous years के Question को लिखा गया है ! आप कोई एक chapter पढ़ के उसका previous year का question इस book से solve कर सकते हैं!

इस book में JEE Advance और JEE mains दोनों के question दिए गए हैं ! तो अगर आप बस JEE mains के लिए preparation कर रहे हैं तो JEE Mains के सभी question और JEE Advance में आए objective questions को Solve कर सकते है !

इसके अलावा precious years paper की Disha Publication की एक और book है , जिसमें Physics के Online और offline मिलकर 97 Question paper है ! इस book को आप अपना syllabus खत्म करने के बाद solve कर सकते हैं , ये वाली books chapters wise solve करने के लिए नहीं हैं इसमें Physics का previous year में आया हुआ पूरा paper होगा जो कि आप फिरा syllabus खत्म करनें के बाद practice के तौर पर कर सकते हैं! इससे आपको पता लग जाएगा कि आपका कौन सा topic week है और आप का कितना no score करने की range है !
तो दोस्तों मुझे लगता है कि बहुत ज़्यादा किताबों के बारे में बता के मैं आपको उलझन में नहीं डालना चाहता की कौन सी book follow करूं !
जो बहुत अच्छी किताबे हैं JEE mains के लिए वो मैंने बता दिया है साथ ही साथ ये भी बताया है की कौन सी book आपके लिए किस तरह से उपयोगी हो सकती है ! इस लिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से और time के हिसाब से book को follow करे !

ये जो मैंने बुक बताया है वो JEE mains के लिए बताया है , JEE advance और NEET के लिए best book की bat किसी दूसरे post में करूंगा ! 
वैसे अगर आप बहुत अच्छे institute में पढ़ते हैं जहाँ बहुत अच्छा study material मिल रहा है तो आप उसको ही अच्छे से follow करेंगे तो आप select हो जाएंगे बहुत ज़्यादा Books पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी  !

1 thought on “JEE Mains के लिए Physics की best Books”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *